Search

चाईबासा : कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक सहित कांग्रेसी

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झींकपानी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रमोहन गौड़ के अंतिम संस्कार में सोमवार को काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. नोवा गांव स्थित उनके पैतृक आवास से शव यात्रा निकली जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु सहित काफी संख्या में कांग्रेसियों ने गांव पहुंच श्रद्धांजलि दी. बता दें कि चन्द्रमोहन गौड़ पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और रांची रिम्स में ईलाजरत थे. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/several-officers-including-the-chief-secretary-met-the-governor-wished-them-a-happy-new-year/">राज्यपाल

से मिले मुख्यसचिव समेत कई अधिकारी, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

गीता कोड़ा ने शोक संदेश भेजा

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि चंद्रमोहन गौड़ राजनीति के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, उनके निधन से समाज और पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत दे. पूरी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है. क्षेत्र में नहीं होने के कारण झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने शोक संदेश प्रेषित करते हुए श्रद्धांजलि दी. अंतिम संस्कार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, अनिता सुम्बरुई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा समेत कई लोग मौजूद थे . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp