Search

चाईबासा : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Jagannathpur: कांग्रेस प्रखंड कार्यालय, जगन्नाथपुर में कांग्रेसियों द्वारा ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई.

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष द्वारा किया गया. सर्वप्रथम दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

 

उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई. जिन्होंने स्वतंत्र भारत में देशी रियसतों के एकीकरण की महान चुनौती को उन्होंने सफलतापूर्वक हल किया.

 

इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं.

 

इंदिरा गांधी सभी का समर्थन पाकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं एवं 1959-60 में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष भी रही. साथ ही रंजन गोप, राजु हेंब्रम, विक्रम हेंब्रम एवं मथुरा लागुरी ने सम्बोधन किया और धन्यवाद ज्ञापन सरफराज आलम के द्वारा किया गया. 

 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोरायबुरू, अफताब आलम, विक्रम हेंब्रम, सोमनाथ सिंकु,रंजन गोप, मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, राजु हेंब्रम, बबलु गोप, हरीश चन्द्र पान, सनातन सिंकु, किंग्सन सिंकु, रंजीत गागराई, रोशन पान, सरफराज आलम, सरफुल गोप, संतोष मुंडा, पप्पु अख्तर, जगदीश लागुरी, आरिफ, मनबोध लोहार, मुजाहिद हुसैन, मो इकबाल, जगदीश हेस्सा, गुरा हेस्सा, शमशाद आलम, बुर्गी सिंकु आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp