Search

चाईबासा: कांग्रेसियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, डीजल-पेट्रोल के दाम कम कराने की मांग

Chaibasa : पेट्रोल-डीजल और गैस की महंगाई को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शहीद चौक चाईबासा में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चाईबासा नगर अध्यक्ष मो सलीम ने किया. भाजपा सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए डीजल व पेट्रोल के बढ़े हुए दाम को कम कराने की मांग की गयी. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता को छलने का काम कर रही है. देश के लोगों की मेहनत की कमाई को मोदी सरकार चूसने का काम कर रही है. जनता के टैक्स के पैसों से गोदी मीडिया को मैनेज किया जा रहा है ताकि सरकार की नाकामियों को मीडिया के माध्यम से छुपाया जा सके. भाजपा सरकार का विरोध तो पूरे देश में हो रहा है. बेरोजगार युवाओं से लेकर देश की जनता त्रस्त है. नौकरियां खत्म हो रही है. लोगों की जेब में पैसे नहीं हैं और दिनों-दिन पेट्रोल डीजल और गैस के दामों को बढ़ाये जा रहा है. भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है, वह 2024 में जरूर फूटेगा. विरोध प्रदर्शन में सदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप सनी देवगम, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, प्रखंड उपाध्यक्ष रूपसिंह बारी, संसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, राकेश सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महीप कुदादा, चन्द्र मोहन हेंब्रोम, बुल्लु दास, नारायण निषाद,दुम्बी बारी, सावन देवगम, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp