: चाइडीहा में निकला आठ फीट का अजगर
मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की
18 वर्ष की आयु में सिस्ट ऑफ लोरेटो में शामिल हुई. एक बार वह भारत घूमने आई और उनके मन में भारत के गरीबों को देखकर सेवा का भाव उभरा. इसके बाद वह कोलकाता आ गई. लोगों की सेवा करने लगी. 1948 में उन्हें भारत की नागरिकता मिली. 1950 में उन्होंने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की. 1962 में भारत ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया और 1979 में मानव कल्याण कार्य हेतु उन्हें अंतरराष्ट्रीय नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर कांग्रेस के त्रिशानु राय , इम्तियाज खान , जगदीश सुंडी , संतोष सिन्हा , राहुल दास , क्रांति मिश्रा , बीरेन्द्र बारी , एस पाड़ेया , सुजीत कुमार , अमित बारी , सुशील दास , जयपाल बारी , सावन पान आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-photography-competition-organized-at-kashidih-high-school/">जमशेदपुर: काशीडीह हाई स्कूल में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment