Chaibasa (Sukesh Kumar) : टाटा स्टील द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए खेल से संबंधित आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता में लगातार न्यूज के संवाददाता शैलेश सिंह ने बाजी मारते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने यह ऑनलाइन प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता 24 से 30 अगस्त 2022 तक आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में कुल 25 प्रश्न थे. सभी प्रश्न खेल आदि क्षेत्र में टाटा स्टील के उल्लेखनीय योगदान से संबंधित थे. सभी 25 प्रश्नों का उत्तर 30 मिनट में देना था.
इसे भी पढ़े : चांडिल : अवैध लॉटरी के खिलाफ गोलबंद हो रही है अनुमंडल क्षेत्र की जनता
प्रतियोगिता में विभिन्न मिडिया संस्थानों के कई पत्रकार हुये थे शामिल
इस प्रतियोगिता में विभिन्न मिडिया संस्थानों के कई पत्रकार शामिल हुये थे. इसमें “लगातार न्यूज” संवाददाता शैलेश सिंह प्रथम स्थान पर रहें. जबकि टाइम्स नाउ के हर्षित विष्ठ द्वितीय व सहारा टीवी के नानक सिंह तीसरे स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में पीटीआई के बी श्रीनिवास, प्रभात खबर के नेशार अहमद, उदितवाणी के संजय कुमार प्रसाद, सहारा समय के अंजनी कुमार पांडेय व लोक आलोक न्यूज की खुशबू कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयन किया गया. उक्त परिणाम की जानकारी टाटा स्टील के कार्पोरेट कम्युनिकेशन व सीएफई पदाधिकारी सीएम एन्थॉनी ने विजेताओं को मेल भेजकर दी है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कुचाई के बारूदा गांव में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Leave a Reply