Chaibasa( Ramendra Kumar Sinha) : नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या एक पुलहातु में नदी के किनारे सौंदर्यीकरण के तहत छठ घाट तथा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. फंड के आभाव में दोनों का निर्माण कार्य अधूरा है. हालांकि ठेकेदार ने इसका 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा कर दिया है. 20 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है. यहां पर पार्क बनाने का उदे्श्य था कि महिलाओं को गर्मी और जाड़े के दिनों में बैठने की जगह, बच्चों के मनोरंजन तथा बड़े बुजुर्गों को टहलने के लिए जगह उपलब्ध कराया जा सकें. पार्क नदी के किनारे और खुली जगह पर है. इसके सौंदर्यीकरण के बाद यह जगह काफी आकर्षक लगती पर फंड के अभाव में यह कार्य धीमा पड़ गया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-four-arrested-in-nit-student-snatching-case-goods-recovered/">आदित्यपुर
: एनआईटी के छात्र छिनतई के मामले में चार गिरफ्तार, सामान बरामद [wpse_comments_template]
चाईबासा : फंड के अभाव में छठ घाट तथा पार्क का निर्माण कार्य अधूरा

Leave a Comment