Search

चाईबासा : दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों का निर्माण कार्य जोरों पर

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पूजा पंडालों का निर्माण कार्य तेजी पर है. पूजा पंडालों में निर्माण कार्य को लेकर बड़ी संख्या में बंगाल से आए कारीगर इसे मुर्त रूप देने में लगे हुए हैं. हर आयोजन समिति अपने पूजा पंडाल को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के लिए उसका निरीक्षण भी कर रहे हैं और जरूरत के अनुसार मुझे निर्देशन भी दे रहे है. कुछ पूजा पंडाल हर वर्ष नए थीम के साथ बनवाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दुर्गा मां के दर्शन करने के साथ पंडाल को भी देखने के लिए आएं. ऐसे पंडालों में गुट्टसाई तुरी टोला, कल्याणपुर नवयुवक संघ पूजा समिति का पंडाल है जो प्रतिवर्ष एक नए थीम के साथ पंडाल बनाने के लिए जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mahaprasad-distributed-among-hundreds-of-devotees-during-the-rankini-puja-festival/">चाकुलिया

: रंकिणी पूजा महोत्सव के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच बंटा महाप्रसाद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp