Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को चाईबासा स्थित महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, आप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दें. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसको लेकर हर शिक्षक को गंभीर होना होगा. डॉ चौधरी ने कहा कि महिला कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. जांच करने के पश्चात ही मामले पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. इसको लेकर निरंतर महिला कॉलेज का निरीक्षण भी किया जा रहा है. मौके पर महिला कॉलेज के परीक्षा नियंत्रण संगीत लकड़ा, सहायक प्रोफेसर अंजू बाला खाका के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में 23 सितंबर से शुरू होगा भाजपा का संकल्प यात्रा, तैयारी शुरू
Leave a Reply