Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में जुलाई माह में होगा दीक्षांत समारोह, तैयारी शुरू

  • प्रभारी कुलपति हरि कुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई बैठक
Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के छटवां दीक्षांत समारोह आगामी जुलाई माह में आयोजित होगी. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को प्रभारी कुलपति हरि कुमार केसरी की अध्यक्षता में प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में विश्वविद्यालय पदाधिकारी के साथ एक बैठक हुई. जिसमें तैयारी को लेकर समीक्षा किया गया. इस दौरान परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने दीक्षांत समारोह की तैयारी संबंधित दस्तावेज को प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें : श्रीश्याम">https://lagatar.in/ranchi-immersed-in-the-devotion-of-shri-shyam-the-atmosphere-became-devotional-with-cheers/">श्रीश्याम

की भक्ति में डूबी रांची, जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण
साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती भी तैयारी की समीक्षा संबंधित कागजात प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रभारी कुलपति डॉ हरि कुमार केसरी ने कहा कि आगामी जुलाई माह में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू किया गया है. चुनाव जैसे संपन्न होगी उसके पश्चात विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित होगी. हालांकि अभी चुनाव के दौरान किसी तरह की एक्टिविटी नहीं किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-manish-jaiswal-danced-well-in-holi-milan-ceremony/">हजारीबाग

: होली मिलन समारोह में खूब थिरके मनीष जायसवाल
उन्होंने कहा कि शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए हर तरह का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. विद्यार्थियों को समय पर डिग्री मिले इसको लेकर प्रयास जारी है. विश्वविद्यालय की हर छोटी समस्याओं को दूर किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से विश्वविद्यालय की कमियों को भी दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या यदि हो तो उसका समाधान तत्काल किया जाए. इसे भी पढ़ें : स्टार्ट-अप">https://lagatar.in/on-the-pretext-of-start-up-mahakumbh-pm-modi-took-a-jibe-at-congress-in-politics-some-have-to-be-launched-again-and-again/">स्टार्ट-अप

महाकुंभ के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा, राजनीति में कुछ को बार-बार लॉन्च करना पड़ता है…
उन्होंने कहा कि किसी को परेशानी ना हो, विद्यार्थी को खासकर कहीं भटकना न पड़े. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रभारी के रूप में कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी को प्रभारी बनाया गया है. पूर्व प्रभारी कुलपति मनोज कुमार के स्थानांतरण होने के पश्चात इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक में मुख्य रूप से कुलसचिव के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-warrant-absconding-arrested-in-jamua-sent-to-jail/">गिरिडीह

: जमुआ में फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

तीन सत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन सत्र (2020–21, 21–22, 22–23) के विद्यार्थियों को इस बार छटवां दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी. कुल 40 से अधिक गोल्ड मेडलिस्ट को गोल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. जबकि अन्य डिग्रीधारियों को भी डिग्री पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले तीन सत्र से अभी तक विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिला है, जिसके कारण कई विद्यार्थी अभी परेशान है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp