Search

चाईबासा : सिविल सर्जन वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Chaibasa : चाईबासा के सिविल सर्जन डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक शशि भूषण समद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,  डॉक्टर गुप्ता होम आइसोलेशन में चले गए हैं, वहीं शशी भूषण समद को एंबुलेंस से रांची भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - एंटीलिया">https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/">एंटीलिया

केस : सचिन वझे की राजदार मिस्ट्री वूमेन NIA के हत्थे चढ़ी, वझे का अड्डा भी मिला

पूरे जिले में पिछले 24 घंटों में 11 नये संक्रमित मिले है

इनके अलावा गुरुवार को जिले में 11 नए संक्रमित पाए गए हैं.11 संक्रमितों में से पांच चाईबासा और चक्रधरपुर के चार लोग शामिल है. जबकि एक बड़ाजामदा और एक कुमारदुंगी के है.

पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है

सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.  दरअसल डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद पॉजिटिव हो गये हैं.  उन्होंने पहली डोज 16 जनवरी और दूसरी डोज 13 फरवरी को ली थी. 46 दिन के बाद बुधवार की देर शाम शारीरिक परेशानी होने पर उन्होंने  अपनी जांच कराई. जांच में वह संक्रमित पाए गए हैं. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://english.lagatar.in/stock-market-closed-on-good-friday-bse-nse-and-other-markets-will-not-be-traded-today/44606/">शेयर

बाजार गुडफ्राइडे पर बंद, BSE ,NSE और अन्य मार्केट में आज नहीं होगा कारोबार

विभाग अब उनका आर टी पी सी आर जांच कराने की तैयारी में है

विभाग अब उनका आर टी पी सी आर जांच कराने की तैयारी में है. हालांकि अभी तक वह इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं.  विभाग का कहना है कि सिविल सर्जन वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं. इसलिए उनका आर टी पी सी आर जांच कराना जरूरी है. संभवत शुक्रवार को इस जांच के लिए  सैंपल लिया जाएगा. इसके अलावा उनके जीनोम को सर्विलांस के लिए रांची भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-fire-in-rexine-shop-millions-of-goods-burnt-to-ashes/44604/">धनबाद

: रेक्सीन दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

2 दिन पहले एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल 

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही मंत्री और डीसी के साथ पोषण के समारोह में शामिल भी हुए थे. डॉक्टर सिविल सर्जन, इस कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल  और मंत्री जोबा मांझी , आरसीएच पदाधिकारी डॉ सुंदर समद डॉक्टर संजय कुजुर समेत कई लोग मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन के कांटेक्ट में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. https://english.lagatar.in/gst-collection-in-march-2021-approx-one-lakh-twenty-three-thousand-crore-collection-in-jharkhand-2406-13-crore/44597/

https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/

https://english.lagatar.in/the-ccl-familys-hard-work-paid-off-amid-coronas-challenges-meets-every-test-cmd/44595/

https://english.lagatar.in/stock-market-closed-on-good-friday-bse-nse-and-other-markets-will-not-be-traded-today/44606/

https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp