Search

चाईबासा : 12 से 14 आयु वर्ग के 1911 बच्चों को दिया गया कोरोना का टीका

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 24 केंद्रों में 12 से 14 आयु वर्ग के कुल 1911 बच्चों को कोविड-19 का प्रथम डोज दिया गया. वहीं स्काट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने इस टीकाकरण अभियान को कोरोना के विरुद्ध एक बड़ा हथियार बताया. विद्यालय के कक्षा छह की छात्रा आश्रिता दासव्य ने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना के विरुद्ध बड़ा अभियान है और बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है, इसलिए लोगों ने कोरोना का टीका लिया. इसी तरह कक्षा छह की छात्रा निशु कुमारी ने भी कहा कि टीकाकरण सभी के लिए जरूरी है. इस अभियान के तहत शहर के पांच स्कूलों में इस अभियान को चलाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-leaders-of-opposition-and-opposition-danced-on-the-song-of-fagua-in-the-holi-meeting-of-the-salute-tricolor/">जमशेदपुर:

सैल्यूट तिरंगा के होली मिलन में फगुआ गीत पर झूमे पक्ष-विपक्ष के नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp