Search

चाईबासा : महिला कॉलेज और जगन्नाथपुर रस्सैल हाई स्कूल में तीसरे व चौथे चरण की मतगणना जारी

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण का चुनाव संपन्न हेने के बाद मंगलवार को मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. सुबह आठ बजे से ही 956 मतगणना कर्मी मतगणना के कार्य में लगे हुये हैं. जिले में दो स्थानों महिला कॉलेज, चाईबासा व जगन्नाथपुर के रस्सैल हाई स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है. वहीं, सुबह के 9.30 बजे तक पहले राउंड की गणना खत्म होकर सेकेंड राउंड की गणना शुरू हो चुकी थी. कुल 16 राउंड की गणना की जायेगी. इस दौरान उपायुक्त अन्नय मित्तल व एसपी आशुतोष शेखर द्वारा मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया गया, ताकि किसी तरह की शांति भंग न हो. साथ ही मतगणना कक्ष में मुख्य रूप से डीसी व एसपी के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाईक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, संबंधित आरओ, एआरओ मौजूद रहें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/chaibasa-panchayat-chunav-.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> इसे भी पढ़े : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-forest-department-will-send-a-proposal-for-underpass-fence-and-elephant-protection-trench-to-protect-wild-elephants-from-the-train/">चाकुलिया:

ट्रेन से जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिये बाड़, अंडरपास, ट्रेंच का प्रस्ताव भेजेगा वन विभाग

महिला कॉलेज में छह व रस्सैल हाई स्कूल में तीन प्रखंडों की हो रही है मतगणना

वहीं, जिला उपायुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे और चौथे चरण के लिये अंतिम मतगणना सदर अनुमंडल क्षेत्र हेतु छह प्रखंड हाटगम्हरिया, खूंटपानी, चाईबासा, तांतनगर, झींकपानी व मंझारी प्रखंड की मतगणना महिला कॉलेज में की जा रही है. वहीं, जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र हेतु तीन प्रखंड जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मझगांव प्रखंड की मतगणना रस्सैल प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में की जा रही है. साथ ही सभी प्रखंड के लिये अलग-अलग मतगणना केंद्र भी बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि यह मतगणना चार पद वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद हेतु किया जा रहा है. विदित हो कि इस बार की गणना में कई दिग्गज प्रत्याशियों का भविष्य दावं पर लगा है. इसमें वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पूरती, अखिल भारतीय मजदूर यूनियन महासभा के अध्यक्ष जोन मिरन मुंडा, उपाध्यक्ष माधव कुंकल से लेकर कई दिग्गज शामिल है. इसे भी पढ़े : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-fourth-phase-of-counting-begins-the-fate-of-607-candidates-will-be-decided/">खूंटी

: चौथे चरण की मतगणना शुरू, 607 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

पदाधिकारियों व कर्मियों के लिये की गई है अलग-अगल पार्किंग की व्यवस्था

महिला कॉलेज परिसर में मतगणना दिवस के दिन अभिकर्ता के लिए अलग-अगल पार्किंग स्थल तय किये गये हैं. इसमें झींकपानी, हाटगम्हरिया, मंझारी प्रखंड के लिये एसपीजी मिशन विद्यालय और सदर, खूंटपानी, तांतनगर प्रखंड के लिये को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. स्कॉट उच्च विद्यालय में पदाधिकारियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, को-ऑपरेटिव बैंक परिसर, पुराना अनुमंडल कार्यालय, एसपीजी मिशन मैदान में मतदान कर्मियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिला उपायुक्त द्वारा बताया गया कि मतगणना परिसर में सभी के लिए पर्याप्त पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना कराने हेतु सभी से अपील किया है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-fate-of-the-candidates-of-five-blocks-will-be-decided-today-counting-of-votes-begins/">सरायकेला

: पांच प्रखंडों के प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला, मतगणना शुरू
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp