Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में टोंटो प्रखंड की मतगणना जारी, अब तक चार राउंड की हुई गिनती

Chaibasa : महिला कॉलेज, चाईबासा में द्वितीय चरण में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी है. रविवार सुबह आठ बजे से ही मतगणना का कार्य आरंभ है. साथ ही दोपहर 12 बजे तक चार राउंड तक की गिनती हो गयी है, आज देर शाम तक मतगणना का कार्य जारी रहेगा. वहीं, मतगणना पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो इसको लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल व एसपी अशुतोष शेखर ने केंद्र का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम जगन्नाथपुर अनुमंडल के रस्सैल स्कूल का निरीक्षण किया गया, उसके पश्चात चाईबासा के महिला कॉलेज का निरीक्षण किया गया. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-two-day-womens-badminton-competition-organized-in-megha-club/">किरीबुरु

: मेघा क्लब में दो दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

मतगणना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

विदित हो कि जगन्नाथपुर अनुमंडल के नोवामुंडी प्रखंड की मतगणना जगन्नाथपुर में चल रही है, जबकि चाईबासा अनुमंडल के टोंटो प्रखंड की महिला कॉलेज चाईबासा में चल रही है. वहीं, विधि-व्यवस्था में किसी तरह की ढिल न हो इसको लेकर मतगणना केंद्र परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसडीपीओ दिलीप खलखो निरंतर मतगणना कक्ष के आसपास बने हुये है. सैंकड़ों की संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात है. बिना आई कार्ड जांच किये मतगणना कक्ष में प्रवेश वर्जित किया गया है. इसे भी पढ़े :  जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-counting-of-votes-in-the-second-phase-continues-security-arrangements-are-in-place/">जगन्नाथपुर

: दूसरे चरण की मतगणना जारी, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp