Search

चाईबासाः करंट से हुई थी दंपती की मौत, परिवार को मिला 10 लाख मुआवजा

Nitish Thakur Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा, इचाहातु टोला में चुड़ी सुरीन व उसकी पत्नी सोमवारी सुरीन की एलटी तार के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई थी. पति व पत्नी दोनों की मौत पर बिजली विभाग की ओर से परिवार को मुआवजा राशि पांच-पांच लाख यानी कुल10 लाख रुपए प्रदान की गई है. गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को विधायक जगत माझी ने परिजनों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा. मालूम हो कि विधायक जगत माझी ने विद्युत विभाग से मिलकर मुआवजा राशि स्वीकृत करायी थी. चुड़ी सुरीन व सोमवारी सुरीन की की पुत्री नागुरी सुरीन को विधायक जगत माझी ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में चेक सौंपा. मौके पर गोइलकेरा प्रखंड प्रमुख निरुमनी कोड़ा, उप प्रमुख वरदान भुईयां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, आघना कंडुलना, अकबर खान, प्रिंस खान आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : दुष्कर्मी">https://lagatar.in/compensation-to-the-rapist-silence-for-the-victim-this-is-hemant-sorens-jharkhand-model-babulal/">दुष्कर्मी

को मुआवजा, पीड़िता के लिए मौन,यही है हेमंत सोरेन का झारखंड मॉडलः बाबूलाल
 
Follow us on WhatsApp