: उच्च विद्यालय गितिलता के विद्यार्थियों को गाजुड़ संस्था ने उपलब्ध कराया निःशुल्क किताब
दमागिरी शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की रही भीड़
[caption id="attachment_383062" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="1068" /> दमागिरी में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए खड़ी महिलाएं.[/caption] पुलिस लाइंस शिवालय के सामने पुलिस के जवान भीड़ को कतार बद्ध करने में लगे रहे तो दूसरी ओर अन्य शिवालयों में सदर थाना के जवानों ने लोगों से कतार बद्ध होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आग्रह किया. वहीं, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंतिम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रही. झींकपानी प्रखंड के टुटूगुटू पंचायत के दमागिरी शिव मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-dead-body-of-a-man-hanging-from-a-tree-found-in-the-stadium/">बहरागोड़ा
: स्टेडियम में वृक्ष से झूलती एक व्यक्ति की लाश बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment