Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदागांव प्रखंड के हेसाडीह स्थित सीआरपीएफ 193वीं बटालियन के कैंप में शुक्रवार को ग्रामीणों के बीच जरूरत की सामगी बांटी गई. कार्यक्रम का आयोजन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया गया था. समारोह में सीआरपीएफ 193वीं बटालियन के कमांडेंट ओमजी शुक्ला व उप कमांडेंट प्रदीप कुमार घोष ने चंपावा, हेसाडीह व आसपास के गांवों के करीब 500 महिला, पुरुष ग्रामीणों के बीच कपड़े, बर्तन, सोलर लैम्प, वाटर टैंक, वाटर फिल्टर तथा युवाओं के बीच खेलकूद की सामग्री का वितरण किया. सामग्री पाकर ग्रामीण काफी खुश थे.
समारोह को संबोधित करते हुए कमांडेंट ओमजी शुक्ला ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उददेश्य युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना और उन्हें खेल व शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. अति संवेदनशील इलाकों में जनता व सुरक्षा बलों के बीच आपसी प्रेम, सहयोग व भाईचारा को बढावा देने के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. समारोह में उपस्थित टेबो थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने भी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बटालियन के निरीक्षक बिमलेन्दु बांकुरा, चंपावा पंचायत के मुखिया कानू ताइसन, पंचायत समिति सदस्य बसंती बोदरा व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : आर्थिक सर्वेक्षण : झारखंड की खाद्य सुरक्षा की तस्वीर तेजी से हो रही मजबूत
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3