Search

चाईबासा : IED विस्फोट में CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

Chaisbasa :  जिले के नक्सल प्रभावित तुम्बाहाकत में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईई़डी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का के 197 बटालियन का एक जवान घायल हुआ है. यह घटना आज सोमवार को कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है. जवान चंद्र प्रताप तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया. जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है. (पढ़ें, कांके-पंडरा">https://lagatar.in/public-hearing-in-three-zones-from-july-28-to-august-2-for-land-acquisition/">कांके-पंडरा

फोरलेन सड़क : भू अर्जन के लिए 28 जुलाई से दो अगस्त तक तीन अंचलों में जनसुनवाई)

सप्ताह भर पहले सीआरपीएफ के एएसआई हुए थे घायल

कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते 17 जुलाई की सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाली सड़क पर एक आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार के घायल हो गये थे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-wife-consumed-poison-in-domestic-dispute/">देवघर

: घरेलू विवाद में पत्नी ने खाया जहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp