Chaibasa (Sukesh kumar) : प्रेमिका से मिलने गया सीआरपीएफ का एक जवान पिछले 15 दिनों से लापता है. जवान की खोजबीन में पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस संबंध में सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट ने मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. कमांडेंट ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में अपराधियों ने लगायी आग, सुरक्षा गार्ड के साथ की मारपीट
क्या है शिकायत में
शिकायत में कहा गया है कि 6 जनवरी को सीआरपीएफ का जवान बादल मुर्मू टोंटो प्रखंड के सोरजोहातु गांव अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जिसके बाद अभी तक नहीं लौटा है. इस संबंध में उसके घर वालों को भी जानकारी नहीं है. ना ही लड़की के घर वालों को जानकारी है. लिखित शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं. हर पहलुओं की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका के साथ जवान बादल मुर्मू को भाकपा माओवादियों ने अपने कब्जे में लिया होगा. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि जिला पुलिस की ओर से नहीं की गई है. इस एंगल से भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि हो सकता है परिवार के डर से अपनी प्रेमिका के साथ जवान शहर के बाहर गए होंगे.
इसे भी पढ़े : स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ला सकता है क्रांतिकारी बदलाव : डॉ प्रो. शिवेंदु
पिछले कई दिनों से सीआरपीएफ का चल रहा टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान
नक्सलियों के विरुद्ध पिछले कई दिनों से टोंटो थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का सर्च अभियान चल रहा है. इस दौरान कई आईईडी बम बरामद हो चुके हैं. इसके साथ ही ब्लास्ट में कई जवान घायल भी हुए है. इधर, नक्सलियों की ओर से शनिवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. जिसे लेकर पुलिस अलर्ट है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा स्टील को सैरात बाजार से वसूली गई राशि ब्याज सहित जमा करने का निर्देश
थाना प्रभारी कर रहे जांच
सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट की ओर से मुफस्सिल थाना में 6 जनवरी से एक जवान के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हर पहलुओं की जांच की जा रही है. जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने का अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिला है. लेकिन पुलिस इस पर भी जांच करने में जुटी है.
पवन चंद्र पाठक, थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना