Chaibasa (Ramendra Kumar sinha) : वर्षा के कारण मंगला हाट का बाजार काफी फीका रहा. अमूमन मंगलवार के दिन बाजार में पैर रखने की जगह तक नहीं मिल पाती है आज वह खाली-खाली रहा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विक्रेता ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे. बहुत कम ही दुकान खुले नजर आए. यहां पर ग्राहक कुछ खरीदारी करते नजर आए. मंगला हाट के अंदर बाजार की कमोबेश यही स्थिति रही. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indian-talent-olympiad-gave-best-school-award-to-beera-international-school/">आदित्यपुर
: इंडियन टैलेंट ओलंपियाड ने बीरा इंटरनेशनल स्कूल को दिया बेस्ट स्कूल अवार्ड हर जगह ग्राहक नदारद रहे. ना सड़कों पर लोगों की भीड़ ना बाजारों में भीड़ नजर आई. ज्यादातर विक्रेता ग्राहकों के इंतजार में अपने-अपने जगहों पर बैठे नजर आए. आज के दिन मंगला हाट की स्थिति यह होती है कि जिले से ही नहीं बल्कि आसपास के जिले और पड़ोसी राज्य से लोग यहां पर मंगल बाजार के दिन खरीददारी करने के लिए आते हैं. क्योंकि उनकी जरूरत का सामान यहां पर आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं. इसे भी पढ़ें :मॉनसून">https://lagatar.in/adityapur-indian-talent-olympiad-gave-best-school-award-to-beera-international-school/">मॉनसून
सत्र : स्पीकर प्रश्नकाल चलाने का करते रहे आग्रह, भाजपा विधायक करते रहे हंगामा [wpse_comments_template]
चाईबासा : बारिश के कारण मंगला हाट नहीं पहुंच पाए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक

Leave a Comment