: बीएसएनएल का नेटवर्क गायब, उपभोक्ता परेशान
खेल के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा रहा है : पुलिस अधीक्षक
[caption id="attachment_402272" align="aligncenter" width="1040"]alt="" width="1040" height="780" /> साइक्लोथान के लिए निकलते बच्चे युवा और हर आयु वर्ग के लोग[/caption] उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा रहा है, आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने का कार्य भी हो रहा है ताकि रोजगार के साथ-साथ हम सभी पूरी तरह से स्वस्थ रहें. इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द् कुमार बड़ाईक ने इस आयोजन को अच्छा बताया और कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. यह साइक्लोथों टाउन क्लब मैदान से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौक, घड़ी घर कोर्ट रोड होते हुए सदर बाजार, जेएमपी चौक होते हुए बस स्टैंड और बस स्टैंड से सदर बाजार सदर थाना होते हुए टाउन क्लब में आकर समाप्त हो गया. कार्यक्रम का संचालन जागृति शाखा की अध्यक्षा ने किया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, सभी पदधारी सहीत जागृति शाखा के सभी पदाधिकारी, समाज के गणमान्य, युवा तथा हर आयु वर्ग के लोग उपस्थित थे. साइक्लोथान में शामिल सभी बच्चों के बीच जागृति शाखा ने टॉफी का वितरण किया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-seized-90-liters-of-illegal-country-liquor-in-raiding-operation/">आदित्यपुर
: छापामारी अभियान में पुलिस ने 90 लीटर अवैध देशी शराब किया जब्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment