Search

चाईबासा : डालसा के मन का मिलन पखवाड़ा 29 मई से 14 जून तक

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 29 मई से 14 जून तक व्यवहार न्यायालय चाईबासा स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में मध्यस्थता आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. पखवाड़ा अभियान के तहत आम लोगों को मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निष्पादन किए जाने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिकाधिक वादों का निष्पादन सुलभता के साथ किया जा सके. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-akhand-harinam-sankirtan-in-fadlogoda-from-28th-preparations-complete/">चांडिल

: फदलोगोड़ा में अखंड हरिनाम संकीर्तन 28 से, तैयारी पूरी

मध्यस्थता में भाग लेना पक्षकारों की सहमति पर निर्भर करता है

इस संबंध में जानकारी देते हुए डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाला मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम में मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है. इस अभियान में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बातें पूर्णता गोपनीय रहती है तथा इस में भाग लेना पक्षकारों की सहमति पर निर्भर करता है. डालसा सचिव द्वारा इस संदर्भ में जिले के जनमानस से अपील किया गया है कि अधिकाधिक संख्या में इस विशेष अभियान से जुड़कर इसका लाभ लें तथा दोनों पक्ष मिल कर आपसी सहमति से विवाद का समाधान ढूंढते हुए समय, धन और व्यक्तिगत संबंधों की स्वतः रक्षा करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp