Search

चाईबासा : डीएवी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा निकेतन को पांच विकेट से हराया

Chaibasa : उद्योगपति पदम कुमार जैन और पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 11वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चाईबासा की टीम ने मैच जीता. सुपर डिवीजन मैच के पहले मैच में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा की टीम ने इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर को एक आसान मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर दिया. और फाइनल में खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. 27 मई को होनेवाले सुपर डिवीजन के अपने अंतिम मुकाबले में अगर डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम उच्च विद्यालय महुलडीहा को पराजित कर देती है तो उसका फाइनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-should-organize-and-control-the-hawkers-saryu-rai/">जमशेदपुर

: ठेला-खोमचा वालों को व्यवस्थित व नियंत्रित करे जेएनएसी- सरयू राय

टॉस इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन ने जीता

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के कप्तान अनुज उरांव ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पुरी टीम 16.1 ओवर में 84 बनाकर आल आउट हो गई. हलांकि एक समय इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन का स्कोर 58 रन था और उसके मात्र चार बल्लेबाज आउट हुए थे परन्तु इसी स्कोर पर चार बल्लेबाज बिना कोई रन जोड़े पैविलियन लौट गए. अंतिम क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 84 तक पहूंचाया. टीम की ओर से सुमित शर्मा ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से 19 रन एवं कप्तान अनुज उरांव ने तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से अभय मिश्रा ने एक बार फिर कहर बरपाया और मात्र 13 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया.  आदित्य राज ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-marwari-yuva-manch-jagriti-branch-served-gomata/">चाईबासा

: मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने की गोमाता की सेवा 

12.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया

वहीं जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 12.5 ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. हलांकि डीएवी स्कूल की शुरुआत काफी अच्छी रही. दोनों बल्लेबाज ह्रितिक एवं साकेत ने पहले विकेट के लिए मात्र 6 ओवर में 45 रन बना डाले. परन्तु ह्रितिक का पहला विकेट गिरने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई पर बाद के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहूंचाया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-the-negligence-of-the-contractor-the-movement-of-four-wheelers-on-the-road-stopped/">किरीबुरु

: ठेकेदार की लापरवाही से सड़क पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद

अभय मिश्रा बने मैन ऑफ द मैच

सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से ह्रितिक कुमार सिंह ने पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में मो.फरदीन ने चार चौकों की मदद से 21 नाबाद रन तथा साकेत कुमार सिंह ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से सुमित शर्मा ने 14 रन देकर दो तथा अनुज उरांव ने 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मैच समाप्ति के बाद डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के अभय मिश्रा को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान की. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp