: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में वंशिका बनी डीएवी स्कूल की साइंस टॉपर [caption id="attachment_365708" align="aligncenter" width="509"]
alt="" width="509" height="339" /> अपने पूरे परिवार के साथ राहुल महतो[/caption]
यह हैं राहुल के नंबर
राहुल कुमार महतो ने इंग्लिश विषय पर 100 में 90, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 99, मैथ में 81 व कंप्यूटर विषय में कुल 96 अंक प्राप्त किए हैं. इधर, डॉ अनंत महतो, अधिवक्ता प्रहलाद महतो और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो ने उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की. राहुल कुमार महतो चक्रधरपुर प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव चितपिल के रहनेवाले हैं. उनके पिता अर्जुन महतो पेशे से अधिवक्ता और उसकी माता धनेश्वरी महतो पारा शिक्षिका हैं. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-the-chief-held-a-meeting-in-serengbil-regarding-the-problems-and-plans-of-the-village/">तांतनगर: गांव की समस्याओं व योजनाओं को लेकर सेरेंगबिल में मुखिया ने की बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment