Search

चाईबासा : सीबीएसई 12वीं बोर्ड में डीएवी के राहुल ने 92.2 अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया

Chaibasa (Sukesh Kumar) : डीएवी स्कूल चाईबासा के सीबीएसई 12वीं बोर्ड में छात्र राहुल कुमार महतो ने 92.2 अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है. उन्होंने कुल 500 अंक में 461 अंक प्राप्त किए हैं. इस उपलब्धि से पूरा स्कूल प्रबंधन काफी खुश है. स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल ने भी उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की है. बेहतर अंक से पास होने के बाद राहुल कुमार ने कहा कि इंजीनियर बनने की इच्छा रखता हूं अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vanshika-became-the-science-topper-of-dav-school-in-cbse-12th-examination/">चाईबासा

: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में वंशिका बनी डीएवी स्कूल की साइंस टॉपर
[caption id="attachment_365708" align="aligncenter" width="509"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chaibasa-rahul-student-2.jpeg"

alt="" width="509" height="339" /> अपने पूरे परिवार के साथ राहुल महतो[/caption]

यह हैं राहुल के नंबर

राहुल कुमार महतो ने इंग्लिश विषय पर 100 में 90, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 99, मैथ में 81 व कंप्यूटर विषय में कुल 96 अंक प्राप्त किए हैं. इधर, डॉ अनंत महतो, अधिवक्ता प्रहलाद महतो और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो ने उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य कि कामना की. राहुल कुमार महतो चक्रधरपुर प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव चितपिल के रहनेवाले हैं. उनके पिता अर्जुन महतो पेशे से अधिवक्ता और उसकी माता धनेश्वरी महतो पारा शिक्षिका हैं. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-the-chief-held-a-meeting-in-serengbil-regarding-the-problems-and-plans-of-the-village/">तांतनगर

: गांव की समस्याओं व योजनाओं को लेकर सेरेंगबिल में मुखिया ने की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp