Search

चाईबासाः डीसी व डीडीसी ने सोनुआ में मनरेगा योजनाओं का लिया जायजा

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी व डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने गुरुवार को सोनुआ प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लिया. बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की स्थिति का पंचायत वार अवलोकन किया. डीसी ने मौके पर मौजूद मनरेगा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने लोंजो पंचायत के निलाईगोट गांव में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन अंतर्गत भादो माझी की जमीन पर कूप निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 2 एकड़ में संचालित आम बागवानी योजना, झोरना माझी व सरोज माझी की जमीन पर संचालित आम बागवानी योजना के अलावा मेढ़बंदी, ट्रेंच-सह-बण्ड योजना का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही आवास योजना के तहत अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 अंतर्गत प्रथम किस्त भुगतान एवं द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण कार्य की स्थिति और पूर्ण आवास की स्थिति व आवास जीओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन की भी क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया. यह भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/government-is-committed-to-women-empowerment-and-self-reliance-sudhivya-kumar/">सरकार

महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध: सुदिव्य कुमार
 
Follow us on WhatsApp