चाईबासाः डीसी ने जिला निगरानी समिति संग की बैठक, दिए कई निर्देश

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने चाईबासा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निगरानी समिति की बैठक की. बैठक में मतदान को बढ़ावा देने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने मतदाता सूची सतत अद्यतनीकरण के तहत विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन दिव्यांग मतदाताओं जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है लेकिन उन्हें दिव्यांग के रूप में चिह्नित नहीं किया गया है उन्हें प्रपत्र 8 के माध्यम से चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व नगर परिषद के प्रशासक से कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल बनाए गए शौचालय एवं रैंप की जांच कर अद्यतन डाटा उपलब्ध कराएं. उप निर्वाचन पदाधिकारी को जिले के दिव्यांग मतदाताओं के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट आइकन’ चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा. वहीं सिविल सर्जन को रोस्टर तैयार कर दिव्यांगता जांच के लिए विशेष शिविर लगाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद चाईबासा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Comment