Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी चंदन कुमार ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि सभी वन प्रमण्डल व अनुमण्डल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में दावित 500 एकड़ से ज्यादा वन भूमि की ग्राम सभा के माध्यम से जांच कराएं. उसमें पता करें कि उक्त वन भूमि पर किसी ग्रामवासी का दावा है, या नहीं.
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि चाईबासा, जगन्नाथपुर, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमण्डल से अनुमोदित 39 सामुदायिक व 8 व्यक्तिगत दावा पत्र प्राप्त है. बैठक में सभी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक-आईटीडीए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment