Search

चाईबासा: डीसी ने राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता वाहन को किया रवाना

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने राष्ट्रीय पोषण माह- 2021 के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया. जहां पर उपायुक्त के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय पोषण माह पर शपथ ली. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान में बच्चों के कम पोषण और जन्म के समय कम वजन को सालाना 2 प्रतिशत और एनीमिया को 3 प्रतिशत तक कम करने और देश में अच्छे पोषण के लिए एक जन आंदोलन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न्न स्थानों में जाकर यह वाहन पोषण को लेकर जागरूकता फैलायेगी. इसमें सभी आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका को भी जोड़ा गया है. पंचायत स्तर पर यह वाहन जाकर लोगों के बीच एक माह तक घूम-घूमकर जागरूकता फैलाने का काम करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp