Shambhu Kumar Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने त्योहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था व सुरक्षा दुरुस्त रखेने का अधिकारियों को निर्देश दिया. कहा कि सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर त्योहारों पर होने वाले आयोजनों, जुलूस को लेकर समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश दें. संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. वहां विधि-व्यवस्था से संबंधित अगर कोई मामला है, तो उसका निबटारा जल्द करें. दोनों पदाधिकारियों ने एसडीओ व एसडीपीओ निर्देशित किया कि सरहुल व रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग का स्वयं भौतिक सत्यापन करें. यदि मार्ग में कहीं बिल्डिंग मैटेरियल हो तो उसे अविलंब हटाव दें. वहीं, बिजली विभाग को जुलूस के समय रूट की बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से सुनिश्चित करने को कहा गया. डीसी ने अखाड़ों के अध्यक्ष को वोलेंटियर्स की प्रतिनिक्ति करने की सलाह दी. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व वाट्सएप ग्रुप पर 24 घंटे निगरानी रखने को कहा. उन्होंने लोगों से त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. बैठक में डीडीसी, एडीसी, सिविल सर्जन, सभी एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अनिल">https://lagatar.in/after-the-murder-of-anil-tiger-people-blocked-kanke-road/">अनिल
टाइगर की हत्या के बाद लोगों ने किया कांके रोड जाम, एक अपराधी अरेस्ट
चाईबासा : डीसी-एसपी ने त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

Leave a Comment