Search

चाईबासा : त्योहारों को लेकर डीसी-एसपी ने चक्रधरपुर का लिया जायजा

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी  आशुतोष शेखर शुक्रवार की शाम चक्रधरपुर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर शहर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी व एसडीपीओ शिवम प्रकाश से रामनवमी जुलूस के रूट चार्ट, सरहुल जुलूस आदि के बारे में जानकारी ली. साथ ही त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद डीसी व एसपी ने एसडीओ व एसडीपीओ के साथ चक्रधरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, बिजली के झूलते तारों को ठीक करने, त्योहार के दिन गली-मोहल्लों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती करने समेत अन्य कई निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/it-will-strengthen-the-administrative-capacity-of-the-government-finance-secretary/">सरकार

की प्रशासनिक क्षमता को बनाएगी सशक्तः वित्त सचिव
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp