Search

चाईबासा: टुंगरी नेवटिया खदान के तालाब से शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

Chaibasa: मुफस्सिल थाना अंतर्गत टुंगरी नेवटिया खदान स्थित तालाब से गुरुवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक के नाक से खून निकल रहा था. व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapping-of-minor-girl-from-sidgora-fir-named-on-seven/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, सात पर नामजद प्राथमिकी

लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के करीब दो बजे आते जाते लोगों की नजर तालाब में उतरा रहे शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आसपास के क्षेत्र का नहीं है. उसे आसपास में घूमते देखा गया था. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि व्यक्ति मिरगी का दौर पड़ने से पानी में गिर गया होगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-smuggler-who-was-carrying-cattle-for-smuggling-was-caught-by-the-cow-protectors-the-smuggler-absconded/">आदित्यपुर

: तस्करी के लिए मवेशी ले जा रहे तस्कर को गौ रक्षकों ने पकड़ा, तस्कर फरार
[wpdiscuz-feedback id="csqp86knf6" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp