शादी समारोह में गोलमुरी से मानगो गये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी
जनवरी, फरवरी व मार्च का बढ़ा हुआ डीए एरियर जोड़ कर मिलेगा
अप्रैल माह के वेतन में बढ़ा हुआ डीए सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं जनवरी, फरवरी व मार्च का बढ़ा हुआ डीए एरियर जोड़ कर मिलेगा. विवि प्रशासन ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर यह निर्णय लिया है. मालूम हो कि सिंडिकेट ने भी बढ़े हुआ डीए पर अपनी मुहर लगा दी है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hod-dr-birbal-of-trl-department-will-retire-on-30-dr-archana-becomes-in-charge/">चाईबासा: टीआरएल विभाग के एचओडी डॉ बीरबल 30 को होंगे रिटायर, डॉ अर्चना बनी प्रभारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment