Search

चाईबासा : रवींद्र बाल संस्कार विद्यालय में मनाई गई ओत गुरु कोल लाको बोदरा की पुण्यतिथि

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत असुरा गांव स्थित रवींद्र बाल संस्कार विद्यालय में शुक्रवार को ओत गुरु कोल लाको बोदरा की पुण्य तिथि मनाई गई. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ऑल कोल्हान आदिवासी शिक्षक समिति (अकास) के उपाध्यक्ष दामु सुन्डी और विशेष अतिथि अकास के सदस्य मंगल सिंह मुन्डा ने ओत गुरु कोल लाको बोदरा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि दामु सुंडी ने बच्चों को संबोधित करते हुए ओत गुरु कोल लाको बोदरा के जीवनी से परिचय कराया एवं उनके द्वारा स्थापित एटे: तुरतुंङ पिटिका आकड़ा संस्थान के महत्व से बच्चों को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-dr-dinesh-shadangi-paid-tribute-to-sido-kanhu-on-the-occasion-of-hul-day/">बहरागोड़ा

: डॉ दिनेश षाड़ंगी ने हूल दिवस के अवसर पर सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

लाको बोदरा के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी

इसके साथ ही दामु सुन्डी ने बच्चों को लाको बोदरा के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने बच्चों को वारांगक्षिति लिपि से परिचित कराते हुए संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक को अपनी लिपि का विकास एवं संरक्षण करना अपना दायित्व समझना चाहिए. अकास समूह के सदस्य मंगल सिंह मुन्डा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की अच्छे परिणाम के लिए कड़ी मेहनत ही एकमात्र विकल्प है. कर्म के रास्ते पर मिलने वाले कठिनाई एवं दु:ख को पार करने के बाद मिलने वाले सुख की अनुभूति सुखद होती है. रवींद्र बाल संस्कार के निदेशक सिकंदर बुड़िउली ने विद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि हर तबके के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना और एक शिक्षित समाज खड़ा करना हमारा लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-dr-dinesh-shadangi-paid-tribute-to-sido-kanhu-on-the-occasion-of-hul-day/">बहरागोड़ा

: डॉ दिनेश षाड़ंगी ने हूल दिवस के अवसर पर सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

सर्वश्रेष्ठ प्रश्न पूछने वाले विद्यार्थी को किया गया सम्मानित

मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्रा रामानुज गोप, सूर्य प्रकाश दिग्गी, अनूप गोप, रायसिंह मुंदुइया, सिदेश्वर सावैंया, सावन अल्डा, शंकर दिग्गी, मीना बानरा और संजना खण्डाइत ने मनभावन प्रस्तुति दी. मौके पर बच्चों ने शिक्षकों से अपने मन में उमड़ रहे प्रश्न पूछे. सर्वश्रेष्ठ प्रश्न पूछने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित की गई. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जगन्नाथ हेस्सा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं जीवन तामसोय, सरिता सरिमा, मिलानी होनहागा, मनीषा हेम्ब्रोम, मुकेश गोप, तुलसी बुड़ीउली, जामुना बुड़ीउली, आश्रिता बुड़ीउली और स्थानीय अभिभावकगण उपस्थिति थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp