Search

चाईबासा : 30 अगस्त को 11वां आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

Chaibasa (Sukesh Kumar) : आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा कार्य समिति की एक विशेष बैठक हो कला संगम कार्यालय में शुक्रवार को श्याम सिंह पूर्ति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 30 अगस्त को 11वां आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कॉलेज मोड़ तांबो चौक से समिति के बैनर तले सुबह 9 बजे रैली निकालने पर सहमति बनी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-farewell-given-to-retired-nurse-gauri-das-in-subdivision-hospital/">चक्रधरपुर

: अनुमंडल अस्पताल में सेवानिवृत नर्स गौरी दास को दी गई विदाई
रैली उपायुक्त कार्यालय तक निकाली जाएगी. इसके उपरांत समिति का एक शिष्टमंडल उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हो भाषा जिला कार्यसमिति के सदस्यों के अलावे हो भाषा साहित्य विषय के अभ्यर्थियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा बुद्धिजीवियों को इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है. इस आशय की जानकारी हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली ने दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp