Search

चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस लाइन में करने निर्णय

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल और एसपी अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई. कोविड-19 के संक्रमण काल में राज्य सरकार के गाइडलाइन के तहत सभी तैयारियों को आयोजन दिवस से पूर्व में ही पूरा करने का निर्णय लिया गया. समारोह के आयोजन में समाजिक दूरी, मास्क का उपयोग के साथ-साथ जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए राजकीय कार्यक्रम चाईबासा पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. आमंत्रित सभी सदस्यों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है. समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी के मापदंड का अनुपालन, डबल सीटर सोफा का उपयोग नहीं करने के साथ-साथ गैलरी में बैठने वाले सभी आमंत्रित व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई की जाएगी.

राजकीय कार्यक्रम सुबह 9.05 बजे होगा

राजकीय कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन, चाईबासा में सुबह 9:05 बजे कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त होंगे. पुलिस लाइन के अलावा कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालयों, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय और रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सिविल सर्जन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बड़ाईक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, गोपनीय प्रभारी अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा संजना खलको, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, परिचारी प्रवर-पुलिस केंद्र, चाईबासा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp