Chaibasa : महासभा भवन परिसर हरिगुटू चाईबासा में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं ट्राईबल कल्चर सोसायटी के तत्वावधान में तुरतुंग प्रोजेक्ट के शिक्षकों और को-ऑर्डिनेटर्स की संयुक्त बैठक हुई. अगले सत्र के सफल संचालन के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. साक्षरता कार्यक्रम के तहत हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के सामाजिक प्रचार-प्रसार और सहयोग की भावना से नए-पुराने शिक्षकों को अवगत कराया गया. परियोजना आधारित पाठ्य-सामग्री विद्यार्थी नामांकन और टीचर्स-को-ऑर्डिनेटर्स का आवेदन प्रपत्र सहयोगी संगठन आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपा गया. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव प्रोजेक्ट की समय-सारणी, अनुशासन, सेंटर में सामाजिक समन्वय और शैक्षणिक वातावरण बनाने की कई अहम जानकारियां ट्राईबल कल्चर सोसायटी के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को दी. कोविड-19 काल के सेंटर प्रोजेक्ट की भी समीक्षात्मक चर्चा की गई. किसी प्रकार की अनियमितता, अनुशासनहीनता, गैर जिम्मेदाराना और विसंगतियां व प्रोजेक्ट के डायरेक्शन के विरुद्ध आचरण करने पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सांगठनिक कार्रवाई करने के बारे में लोगों को कड़ी हिदायत दी. इस अवसर पर टीसीएस से बिरेन तियू, डीसी टुडू, आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुंडी, उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, मनोज मेलगांडी, रोशन पूर्ति, गोविन्द बिरुवा, शान्ति सिदू, शंकर सिदू और महासभा केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल सहित तुरतुंग प्रोजेक्ट के टीचर्स, को-ऑर्डिनेटर्स और वोलिंटियर्स आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : वारंगक्षिति लिपी के सामाजिक प्रचार-प्रसार व सहयोग करने का निर्णय

Leave a Comment