Search

चाईबासा: केंद्र की योजनाओं को लेकर लाभूकों तक जाने का निर्णय

Chaibasa : चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में महामंत्री प्रताप कटियार ने बैठक में 19 और 20 जून को प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी  के  8 वर्ष पूर्ण होने की जानकारी दी. साथ ही उनकी ओर से चलाये जा योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से मिलकर उन्हें और आम जनता के बीच जाने की अपील की. लोगों के बीच पंपलेट बांटने का भी निर्णय लिया गया. भाजपा नेता जेबी तुबिद ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. दो दिनों के कार्यक्रम के लिए सभी को मंडलवार जिम्मेवारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-three-female-players-selected-for-the-national-womens-under-17-football-tournament/">चाईबासा

: राष्ट्रीय महिला अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का चयन

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, जिला मंत्री सन्नी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, दिनेश नंदी, मनोज लेयांगी, अनंत शयनम, कमल किशोर नायक, हेमंत कुम्हार, पंकज खीरवाल, सुदामा हैबुरु, सोनाराम कुम्हार, गुलशन सुंडी, हर्ष रवानी, शिव कुमार राम, सुभाष आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-agneepath-scheme-is-cheating-with-the-youth-congress/">चाईबासा:

 युवाओं के साथ धोखा है अग्निपथ योजना- कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp