: सभी सरकारी विद्यालयों में 22 से 26 अगस्त तक होगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
फ्लोर निर्माण कार्य का भी लिया जायज
जमशेदपुर से गए सभी लोगों ने गुरुद्वारा की पहली मंजिल में चल रहे 6000 स्क्वायर फुट के फ्लोर निर्माण कार्य का अवलोकन किया. उसे देख कर चाईबासा गुरुद्वारा की श्री गुरू सिंह सभा की तारीफ भी की. जमशेदपुर से गए सिख प्रतिनिधियों में शैलेंद्र सिंह एवं भगवान सिंह के अलावा सतेंद्र सिंह रोमी, सर्वजीत सिंह ग्रेवाल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखवंत सिंह, जसवंत सिंह, जगजीत सिंह, अजीत सिंह, जगजीत सिंह, जगप्रीत सिंह आदि कई लोग शामिल थे. इस मौके पर चाईबासा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह खोखर महासचिव सुरेंद्र सिंह वालिया कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह भंवरा स्त्री सत्संग सभा की सतवंत कौर, रानो कौर, दविंदर कौर, बलवीर कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-nrbc-center-operated-in-saranda-was-visited-by-the-officials-of-aspire-organization/">किरीबुरू: सारंडा में संचालित एनआरबीसी केन्द्र का एस्पायर संस्था के पदाधिकारियों ने किया दौरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment