Search

चाईबासा : जिला योजना पदाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

Kiriburu (Shailesh Singh) : चाईबासा के जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के भ्रष्ट कार्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने हेतु पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा एवं आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला मुख्य सचिव से मिलकर मांग पत्र सौंपा. बोबोंगा ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rejuvenation-of-seraikela-civil-court-with-2-05-crores/">आदित्यपुर

: 2.05 करोड़ से सरायकेला व्यवहार न्यायालय का हुआ कायाकल्प
चाईबासा जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, किसी ठेकेदार की राशि विमुक्त या भुगतान करने का प्रस्ताव कार्य करने से संबंधित ऐजेंसी से जिला योजना शाखा में जाते हैं तो जिला योजना पदाधिकारी किसी न किसी प्रकार से विलंब करने, गुणवत्ता की कमी बताकर प्राक्कलन राशि कम कर देने की बात कर कार्य एजेंसी को उनसे मिलने के लिए मजबूर कर देते हैं. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/bjp-leader-died-of-heart-ailment-during-protest-march-in-patna-reveals-post-mortem-report/">पटना

में विरोध मार्च के दौरान BJP नेता की मौत दिल की बीमारी से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
इसके बाद वे सीधे पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं. पांच प्रतिशत कमीशन दिये बगैर किसी भी एजेंसी का कार्य नहीं होता है. जिला योजना पदाधिकारी को किसी भी कार्य की गुणवत्ता से लेना-देना नहीं है, पांच प्रतिशत कमीशन ही उनकी गुणवता है.  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp