Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के कॉलेजों में शिक्षक बहाली और सत्र विलंब समस्या को लेकर वीसी को सौंपा मांगपत्र

Chaibasa : ऑल इंडिया डीएसओ कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग कमेटी की ओर से शु्क्रवार को विभागों में शिक्षकों की बहाली और सत्र विलंब समस्या का अविलंब समाधान कराने की मांग पर कुलपति डॉ गंगाधर पांडा को एक मांगपत्र सौंपा गया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शुरू से ही गिने चुने शिक्षकों को लेकर पढ़ाई चल रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-district-congress-sought-permission-from-the-government-to-take-out-procession-on-sarhul-and-ramnavami/">चाईबासा

: जिला कांग्रेस ने सरहुल और रामनवमी पर सरकार से शोभायात्रा निकलने की मांगी अनुमति

13 सालों बाद भी शिक्षकों की बहाली नहीं

विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठा का 13 साल गुजरने के बाद भी अभी तक सही से शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है. इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया डीएसओ की ओर से शुरू से ही मांग की जा रही है. मौके पर सदस्य सत्येन कुमार महांतो, मिहिर कुमार, सौरभ गुप्ता, संजय मुंडारी, सत्यप्रकास मोहन्ता, सागुन हांसदा, युवराज सिंह आदि छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-encroachment-will-be-removed-from-guava-station-and-siding-for-railway-yard-expansion/">किरीबुरु

: रेलवे यार्ड विस्तार के लिये गुवा स्टेशन व साइडिंग से हटेगा अतिक्रमण
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp