Search

चाईबासा : शिक्षक नागेंद्र महतो की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

Chaibasa/Majhgaon : मझगांव प्रखंड के अम्बईमार्चा मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक नागेंद्र महतो के असाममिक मृत्यु पर मझगांव प्रखंड के मध्य विधालय मझगांव प्रांगण में प्रखंड शिक्षकों ने शोकसभा का आयोजन किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिरिष चंद्र बेहरा ने हत्याकांड की निन्दा की. संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष सपन कुमार साहु ने कहा कि हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग झारखंड और ओडिशा सरकार से की है. उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस इस मामले में असहयोग कर रही है. इसलिए टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच कराकर जल्द हत्यारे को पकड़े. मौके पर सपन कुमार साहु, बुलंद पूर्ति, सूर्यकांत दास, विश्वनाथ महतो, योगेंद्र महतो, बलराम आरुक, जेरमेना कुजूर, राम पति उरांव आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp