Search

चाईबासा : डीईओ ने मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक

Chibasa : एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षाओं को लेकर सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक की.  बैठक में जैक द्वारा भेजे गये परीक्षा से संबंधित मटेरियल उनके बीच वितरित किया गया. इसमें ओएमआर, रोल नंबर सीट तथा परीक्षा से संबंधित अन्य समाग्रियों का वितरण किया गया. उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को अपने केन्द्रों पर परीक्षा के सफल संचालन करने का दिशा निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-when-brother-in-law-could-not-be-found-police-took-brother-in-law-into-custody-relatives-sitting-on-dharna/">आदित्यपुर

: साला को नहीं खोज पायी तो पुलिस ने जीजा को ले लिया हिरासत में, धरना पर बैठे परिजन

97 केन्द्रो के केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे.

परीक्षा हॉल के भीतर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीटिंग प्लांन करने का निर्देश दिया.  इसके बाद मटेरियल को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर डीईओ  ने  सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि यदि स्कूल में कोई समस्या है तो उसका निदान कर ले. पीने का पानी क्लास के बाहर रखें. बच्चे पानी के लिये समय बर्बाद नहीं करे. उन्होंने सभी को अच्छी तरह से परीक्षा संचालन करने तथा बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर जिला के सभी 97 केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे. [caption id="attachment_272346" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/baithak-1-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> कार्यक्रम मेंउपस्थित विभिन्न केन्द्रो के केन्द्राधीक्षक[/caption] [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp