: मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने स्वंय सेवक रांची रवाना नीरजा कुजूर ने स्कूल प्रांगण को स्वच्छ और सुंदर बनाने, विद्यालय के आस-पास गांव में भी बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. साथ ही जो कमी पाई गई उसे पूरा करने के लिए सभी शिक्षकों एवं बाल सांसद को मिल के पूरा करने के निर्देश दिए. [caption id="attachment_380814" align="aligncenter" width="474"]
alt="" width="474" height="316" /> एक छात्रा को सम्मानित करती डीईओ[/caption] उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन क्विज प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय विजेता ग्रुप को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम में सहायक अभियंता उमेश सिन्हा, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला प्रबंधक अमर राठौर और प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार नायक शामिल रहें. [wpse_comments_template]

Leave a Comment