Search

चाईबासा : होली के दिन सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक की हुई प्रतिनियुक्ति

Chaibasa :  होली के दिन नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक का अस्पतालों में अभाव होता है. ऐसे में रंग-गुलाल खेलने के क्रम में किसी कारणवश आंखों में रंग चले जाने की स्थिति में स्थानीय लोगों को चिकित्सा के लिए अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है. इस समस्या पर संज्ञान लेते हुये विगत दिनों जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जनहित में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा शशिन्द्र कुमार बड़ाईक को मांग पत्र सौंपा था. इसमें होली के दिन सदर अस्पताल, चाईबासा में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया था. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-students-played-holi-in-school-teachers-wished/">लातेहार:

स्कूल में विद्यार्थियों ने खेली होली, बंटी मिठाइयां

चिकित्सा पदाधिकारी ने नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सीमा सिंह को किया प्रतिनियुक्त

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बुका उरांव ने बुधवार को होली के दिन नेत्र विशेषज्ञ के पद पर चिकित्सक डॉ. सीमा सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. त्रिशानु राय ने अनुमंडल पदाधिकारी और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को समस्या पर यथोचित पहल करने के लिए धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mla-raj-sinha-arrived-at-holi-milan-ceremony-riding-on-jcb/">बोकारो

: जेसीबी पर सवार होकर होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक राज सिन्हा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp