Search

चाईबासा : उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रीडिंग कैंपेन का किया शुभारंभ

Chaibasa : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने रूम टू रीड एवं यूनिसेफ के साझा प्रयास से आयोजित कार्यक्रम रीडिग कैंपेन - पढ़ना जहाँ समानता वहाँ के अंतर्गत लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन के द्वारा जिले के दो प्रखंडो चक्रधरपुर एवं सोनुवा में 22 अगस्त से 2 सिंतबर तक सभी संकुलों में एक-एक दिन रीडिंग कैंपेन आयोजित किया जायेगा. इस रीडिग वैन को रवाना करने से पूर्व उपायुक्त ने वैन में उपलब्ध किताबों का बारीकी से अवलोकन किया एवं सभी बच्चों एवं अभिभावकों को रूचि के साथ कहानियों को पढ़ने का सन्देश दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-exchange-program-will-be-organized-on-26th-in-the-political-department-of-kolhan-university/">चाईबासा

: केयू के पॉलिटिकल साइंस विभाग में 26 को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का होगा आयोजन

कहानी पढ़ने एवं सुनाने के लिए वैन करेगा जागरूक

इस रीडिंग वैन के माध्यम से समुदाय एवं विद्यालय स्तर पर बच्चों को पढ़ने के लिए अलग-अलग थीम पर कहानी की किताबों को रखा गया है. इसके अलावा इसके माध्यम से अलग-अलग प्रकार के पढ़ने की गतिविधिया एवं चित्रकारी की गतिविधियां भी कराई जायेंगी.  यह वैन प्रत्येक दिन सोनुवा एवं चक्रध्रपुर के दो अलग-अलग स्कूल के विद्यालय एवं समुदाय में भ्रमण कर लोगों में कहानी पढ़ने एवं सुनाने के लिए जागरूकता संचार करने का कार्य करेगा. इस मौके पर उपायुक्त महोदय के साथ क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार, एवं एडीपीओ अमित मुखर्जी, एपीओ अजय कुंडू, रघुबर तिवारी के साथ साथ रूम टू रीड के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp