Search

चाईबासा : उपायुक्त ने किया जिला और अनुमंडल स्तर के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित

Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : शिक्षक दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा जिला में उत्कृष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. इसी क्रम में मझगांव आसनपाट मध्य विद्यालय के शिक्षक विमल किशोर बोयपाई को उपायुक्त ने 50 हजार रूपये नकद व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि चक्रधरपुर अनुमंडल से प्लस टू उच्च विद्यालय,सोनुवा के राकेश मिश्रा, सदर अनुमंडल से राजकीयकृत उच्च विद्यालय, पुटिसिया, मंझारी के शिक्षक संजय कुमार देवगम और जगन्नाथपुर अनुमंडल से प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव के राजीव वर्मा को प्रशस्ति पत्र व बीस -बीस हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की गई. उपायुक्त के कांफ्रेंस हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-asi-bharat-kumar-mahato-narrowly-survived-in-car-accident/">जादूगोड़ा

: कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे एएसआई भरत कुमार महतो

सारी राशि बच्चो के बीच खर्च करेंगे :बिमल

बिमल किशोर बोयपाई बच्चों के लिये अपने स्तर से प्रयास करने और उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिये जाने जाते है. खास कर कोरोना के काल में मझगांव के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों के बीच मैदान में या खलिहान में बैठा कर ऑन लाईन क्लास करवाने के कारण काफी चर्चित हुए थे. नकद पुरस्कार पाने केबाद विमल किशोर ने कहा कि यह सारी राशि को वे बच्चों के स्मार्ट क्लास के लिये खर्च करेंगे ताकि हमारे गांव के बच्चे किसी भी बच्चे से कम नहीं रहें. अन्य जो भी जरूरत होगी उसे भी पूरा करेंगे. बच्चे सिर्फ पढाई का कार्य करें बाकि कमियो को वे खुद दुर करने का प्रयास करेंगे. इस पुरस्कार के पाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने भी अपनी शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-no-company-has-put-tender-in-bagbera-rural-water-supply-scheme/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में किसी कंपनी ने नहीं डाला टेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp