Search

चाईबासा: उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों, कोषांग संचालन स्थान की जानकारी ली

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये गठित कोषागों के नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी तथा सहायक कर्मी के साथ शनिवार को एक बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने गठित कोषांग के कार्यों की समीक्षा की तथा संचालन स्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. बैठक के बाद उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के तहत जिला परिषद सदस्य हेतु 9, पंचायत समिति सदस्य हेतु 67, मुखिया पद हेतु 58 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 762 पदों के लिये प्रपत्र 5 में नाम-निर्देशन हेतु अधिसूचना जारी की गई है. इसे भी पढ़ें: पंचायत">https://lagatar.in/on-the-first-day-in-chakradharpur-pamphlets-were-not-sold-due-to-chaos/">पंचायत

चुनाव: चक्रधरपुर में पहले दिन अव्यवस्था के कारण नहीं बिके पर्चे

सजगता से ससमय कार्य निष्पादन का निर्देश

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन हेतु गठित कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारियों को सजगता के साथ ससमय कार्य निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है. सर्वप्रथम सामग्री कोषांग, कार्मिक कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग को मुख्य रूप से क्रियान्वित किया गया. कार्मिक कोषांग को जिला अंतर्गत उपलब्ध सभी कार्यबल का डाटा बेस तैयार कर उसे ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आने वाले समय में सभी को मतदान कर्मी/सेक्टर दंडाधिकारी/मतगणना दंडाधिकारी हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए उनके कार्य एवं दायित्व का निर्धारण किया जा सके.

सभी कोषांगो से समन्‍वय रखेगा अनुश्रवण कोषांग

सामग्री कोषांग को मतदान कर्मियों के लिये आवश्यक सामग्रियों का क्रय, वितरण, वर्गीकरण आदि के लिये निर्देशित किया गया है. इसके अलावा विधि व्यवस्था कोषांग एवं आचार संहिता कोषांग को भी तत्काल रूप से क्रियान्वित किया गया है. जिसके आलोक में विधि व्यवस्था कोषांग के तहत रूट चार्ट, कलस्टर व मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावे संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हांकन हेतु निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही अनुश्रवण कोषांग को निर्देश दिया गया है कि सभी कोषांगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये निर्वाचन के कार्यों को सुगमता के साथ संचालित करेंगे.

यह अधिकारी थे उपस्थित

बैठक में वाहन कोषांग को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहन की आवश्यकता का आकलन तथा इसके प्रतिपूर्ति हेतु तथा मीडिया-सह-स्वीप कोषांग को चुनाव से संबंधित जानकारियां व गतिविधियों का प्रेषण और आमजनों को निर्वाचन के प्रति जागरूक करने से संबंधित कार्यक्रम के संचालन हेतु निर्देशित किया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता रवि जैन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण कुमार राजहंस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-made-8-parking-lots-for-3-crore-47-lakh-90-thousand/">जमशेदपुर:

3 करोड़ 47 लाख 90 हजार में जेएनएसी ने किया 8 पार्किंग स्थल बंदोबस्त  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp