Search

Chaibasa: महाअष्टमी पूजा के लिये श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, पूजा पंडालों में पहुंचे माता के भक्त

पंडाल में मां दुर्गा की पूजा के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Rohit Mishra

Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर भारी उत्साह का माहौल है. मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं का सुबह से ही राम महाबीर मंदिर दुर्गा पंडाल, शिव मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में तांता लगा रहा. महाष्टमी पर महागौरी की पूजा में राम महाबीर दुर्गा मंदिर के पुजारी प्रभात पनीगिरी व दुर्गा मंदिर पुजारी रितेश पानीगिरी द्वारा पुष्पांजलि दिलाई गई.

विधायक ने की लोगों के सुख शांति व समृद्धि की कामना

Uploaded Image

इस मौके पर जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने शिव मंदिर दुर्गा पंडाल व राम महाबीर पंडाल में जाकर पूजा अर्चना की और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों के सुख शांति व समृद्धि की कामना की. इस वर्ष पूरे प्रखंड में भव्य तरीके से आदि शक्ति मां दुर्गा कि पूजा अर्चना धूमधाम से हो रही है. विशेषकर बच्चों और महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडालो में ढाक बाजा, चंडी पाठ एवं मधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp