alt="" width="272" height="181" /> समारोह में उपस्थित सांसद जोबा माझी व अन्य[/caption] इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे. मेले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे. मौके पर केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
चाईबासा : सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चलकर दिखायी आस्था

दो दिवसीय मेला के समापन समारोह में शामिल हुईं सांसद जोबा माझी Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की केनके पंचायत के सरजोमहातु गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य का कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. समापन समारोह में सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं. सांसद ने मेले का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की. समापन के मौके पर महिला व पुरुष भक्ति में झूमते रहे. पुरुषों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव व मां पाउड़ी के प्रति अपनी आस्था दिखायी. सांसद जोबा माझी ने कहा कि सरजोमहातु मेला इस इलाके का प्रसिद्ध मेला है. वर्षों से भक्त अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हैं. छऊ नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाज को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया. [caption id="attachment_1051122" align="aligncenter" width="272"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/जोबा-1-2-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" /> समारोह में उपस्थित सांसद जोबा माझी व अन्य[/caption] इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे. मेले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे. मौके पर केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
alt="" width="272" height="181" /> समारोह में उपस्थित सांसद जोबा माझी व अन्य[/caption] इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे. मेले में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे. मौके पर केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Comment