
चाईबासाः कराईकेला में हरि कीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण

Shambhu Kumar Chakradharpur : बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई में शुक्रवार को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. राधा गोविंद के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा. पश्चिमी बंगाल व झारखंड के विभिन्न स्थानों की कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं. बंगाल की वंदना महतो व उनकी टीम ने कीर्तन पेश कर लोगों को निहाल कर दिया.कीर्तन में भगवानो नायक कीर्तन टीम,रांगरिंग की पीतवासो प्रधान, जमीद की अजय महतो, गोपालपुर के योगेश्वर प्रधान, बाउरीसाई के पहलवान महतो व उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. इससे पहले गंध दिवस व आहारबांध स्थित तालाब से कलश यात्रा निकालकर संकीर्तन प्रारम्भ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में बाउरीसाई हरि संकीर्तन समिति के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए हैं.