परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा, 0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा
पुलिस लाइन में आज सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
चाईबासा पुलिस लाइन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. पिछले दो सालों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है. सीआरपीएफ, पुलिस, जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता. नक्सली या तो हिंसा का मार्ग, हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे. सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वां जिला है.साल 2022 से अबतक कुल 17 कैंपों का निर्माण किया गया
कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में साल 2022 से अबतक कुल 17 कैंपों का निर्माण किया गया है.सरजोमबुरु में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का तथाकथित ईआरबी मुख्यालय हुआ करता था. चाईबासा जिला में भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के विरूद्ध साल 2022 से अबतक कुल 5972 अभियान संचालित किया गया है. अभियान के दौरान वर्ष 2022 से अबतक कुल 169 नक्सलियों (116 माओवादी/53 पीएलएफआई उग्रवादी) को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान मुठभेड़ के दौरान कुल छह नक्सलियों को मारा गया है. साथ ही विभिन्न प्रकार के कुल 53 हथियार, 409 आईडी,167 स्पाइक होल बरामद किया गया. साथ ही 34 नक्सल कैंप को ध्वस्त किया गया. इसे भी पढ़ें - बैंबू">https://lagatar.in/rakesh-aryaman-and-rishi-who-were-caught-from-bamboo-spa-center-got-bail/">बैंबूस्पा सेंटर से पकड़े गये राकेश, आर्यमन व ऋषि को बेल, गौरव और थाईलैंड की युवतियों को जमानत नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment